17 July 2023 01:20 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जोधपुर जयपुर बाईपास से गुजर रहा केमिकल से भरा ट्रक टायर फटने से पलट गया। ट्रक में मामूली आग भी लगी। घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के एच एम रोहिताश भारी ने बताया कि ट्रक बाम नाम के केमिकल से भरा था। ट्रक नंबर जीजे 12 बीएक्स 6519 बाड़मेर से आया था व बाईपास से होते हुए बड़ी ग्रामना, जम्मू जाना था। टायर फटने ट्रक पलटा। दुर्घटना में ट्रक बाड़मेर निवासी चालक हरजीराम पुत्र बालाराम जाट व खलासी बाड़मेर निवासी मुकेश स्वामी पुत्र रावत घायल हो गया। दोनों का पीबीएम में इलाज करवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर शहर में दिन के समय भी पेट्रोल डीजल के टैंकर धड़ल्ले से आते हैं। स्टेशन रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर हर रोज दिन के समय पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर आते देखे जा सकते हैं। नियमानुसार दिन के समय शहर में पेट्रोल से भरे टैंकर आना गलत है। बावजूद इसके शहर को खतरे में डालकर पेट्रोल पंप मालिक टैंकर मंगवाते हैं। जिम्मेदार भी खामोश रहते हैं। ऐसे में बीकानेर हर दिन खतरे में है। किसी दिन पेट्रोल टैंकर टायर फटने या अन्य किसी कारण पलटा तो पूरा स्टेशन रोड़ क्षेत्र स्वाहा हो जाएगा। ऐसा ही खतरनाक नजारा बोथरा कॉम्प्लेक्स वाली रोड़ पर प्रतिदिन देखा जा सकता है।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 02:36 PM
15 June 2024 07:21 PM
