16 August 2024 03:04 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर के हालात देखकर ऐसा लगने लगा है कि सुधार के लिए अब स्वयं भगवान को ही धरती पर आना पड़ेगा। बात सड़कों, नालियों व बिजली व्यवस्था की हो या संभाग के सबसे बड़े व तीन राज्यों के मरीजों की उम्मीद पीबीएम अस्पताल की हो, हर जगह हालात शर्मनाक ही है। गुरूवार से शुरू हुई मूसलाधार बरसात अब भी बरसनी जारी है, इस बीच संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर व एसपी सहित पुलिस प्रशासन की गाड़ियां कभी किसी सड़क पर दौड़ रही है तो कभी किसी सड़क पर। भागमभाग की इन ख़बरों के बीच बड़ी ख़बर पीबीएम अस्पताल से है। शुक्रवार को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर के बड़े हिस्से की फॉल सीलिंग धड़ाधड़ गिर गई। ट्रोमा आईसीयू, पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू, इन दोनों की गैलरी, मुख्य हॉल, सिटी स्कैन की फॉल सीलिंग गिर गई। हालांकि ट्रोमा इंचार्ज डॉ एल के कपिल की सूझबूझ से बड़ी जनहानि टल गई। उन्होंने हादसे की आशंका के चलते बीती रात ही सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया था। ऐसे में जब हादसा हुआ यह एरिया खाली था।


सूत्रों के मुताबिक ट्रोमा का जो रैंप बना है, उसके आगे कंस्ट्रक्शन चल रहा था। आरसीआरटीसी नाम की फर्म को इस कार्य का ठेका मिला हुआ है। बरसात की आशंकाओं के बावजूद यहां एहतियातन उपाय नहीं किए गए थे। गलती कंपनी के साथ साथ प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी व पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी की भी मानी जा रही है। कहीं ना कहीं इन अधिकारियों के सुपरविजन में भी कमी रही है, वरना इतना बड़ा हादसा असंभव था।

घटना के बाद संभागीय आयुक्त डॉ वंदना सिंघवी व आईजी ओमप्रकाश पासवान भी ट्रोमा पहुंचे, मौका स्थिति का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने वंदना सिंघवी ने बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर प्रभावित एरिया को सील करवाया गया है, ताकि लोग वहां नहीं जा सके। मामले की जांच करवाई जाएगी।
प्रभावित हुआ ट्रोमा सेंटर:- इस हादसे की वजह से आधी व्यवस्थाएं बाधित है। प्रभावित एरिया के मरीज दूसरी तरफ शिफ्ट होने से काफी परेशानी होगी। सिटी स्कैन बंद हो गई, ऐसे में अब मरीजों को महाराजा जाना पड़ेगा। बरसात में यह काफी परेशानी भरा होगा।

RELATED ARTICLES
 
           
 
          