20 June 2022 11:48 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर केवल रसगुल्ले, भुजिया और कचौरी से ही नहीं बल्कि यहां की प्रतिभावान बेटियों की वजह से भी विश्व में लगातार अपनी ख्याति बढ़ा रहा है। अब एक नन्हीं बेटी ने राजस्थान की फुटबॉल टीम में जगह बनाकर बीकानेर के मान सम्मान में चार चांद लगाए हैं। कोच विक्रम सिंह राजवी ने बताया कि मगन सिंह राजवी फुटबॉल क्लब की राइट डिफेंस निशा कंवर का चयन राजस्थान की अंडर-17 फुटबॉल टीम में हुआ है। अब निशा नेशनल लेवल पर अपना खेल दिखाएगी। असम में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम तमिलनाडु, बंगाल एवं जम्मू कश्मीर से लोहा लेगी। रविवार को राजस्थान की टीम असम के लिए रवाना हुई।
क्लब के भैरूंरतन ओझा ने बताया कि हाल ही में उदयपुर में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल आयोजित किया गया था। ट्रायल में निशा ने अपना बेहतरीन खेल दिखाकर राजस्थान की टीम में जगह बनाई है। ओझा ने बताया कि ढ़िंगसरी गांव में अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी के मार्गदर्शन में पिछले एक साल से एकेडमी चलाई जा रही है। अब तक एकेडमी के 15 खिलाड़ी स्टेट लेवल पर खेल चुके हैं। वहीं निशा पहली खिलाड़ी है जो नेशनल खेलेगी।
RELATED ARTICLES
24 January 2026 05:47 PM
17 March 2022 08:41 PM
