04 December 2021 06:53 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस के तीन सीओ सर्किल व एससी एसटी सैल नये सीओ के इंतजार में है। इन सर्किल में सीओ लगने के लिए बीकानेर में पोस्टेड डीवाईएसपी भी प्रयासरत हैं। हाल ही में प्रमोट होकर एएसपी बने अधिकारियों की सूची जारी हुई थी। जिनमें बीकानेर के सात अधिकारी थे। इनमें सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ कोलायत महावीर प्रसाद शर्मा, सीओ नोखा नेमसिंह चौहान व सीओ एससी एसटी सैल ओमप्रकाश चौधरी भी शामिल थे। हालांकि ये सभी अभी रिलीव नहीं हुए हैं। इन सर्किल को नये सीओ मिलने पर ये अधिकारी यहां से रिलीव होंगे। सूत्रों की मानें तो बीकानेर ट्रैफिक पुलिस सीओ दीपचंद सहारण सीओ सिटी लग सकते हैं। इस सर्किल हेतु उनका प्रयास चल रहा है। दीपचंद के नाम पर मुहर ना लगने पर धरम पूनिया अथवा पवन भदौरिया भी सीओ सिटी लगाए जा सकते हैं। हालांकि पूनिया ने सीओ सिटी लगने से अनिच्छा जाहिर की बताते हैं। वहीं भदौरिया सीओ सदर लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि सीओ सिटी अगर पवन भदौरिया लगाए गए तो सीओ सदर की कुर्सी दीपचंद अथवा धरम पूनिया की हो सकती है। वहीं नोखा, कोलायत व एससी एसटी सैल सीओ पर अभी कोई नाम सामने नहीं आ रहा है। बता दें कि आरपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग जयपुर से निकलती है। ऐसे में लगातार सस्पेंस बना हुआ है।
RELATED ARTICLES
03 November 2020 03:09 PM
