23 March 2020 05:03 PM

ये हैं सैनेटाइजर व मास्क की अधिकतम दरें, इससे ज्यादा मांगे तो हमें बताएं
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मास्क व सैनेटाइजर की कालाबाजारी करने वाली तीन दुकानों पर छापेमारी के बाद कार्रवाई हुई है। सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटरेजा ने बयाया कि मुक्ताप्रसाद नगर स्थित रीयल प्राइस फार्मा थ्री प्लाई मास्क बीस रूपए की दर से बेच रहा था, वहीं इसी क्षेत्र का मां कामाख्या मेडिकल व जनरल स्टोर भी बीस रूपए की दर से मास्क बेच रहा था। जबकि केंद्र सरकार द्वारा थ्री प्लाई मास्क की दर अधिकतम दस रुपए निर्धारित है। वहीं रामपुरा स्थित जय कंचन मेडिकल एवं जनरल द्वारा टू प्लाई मास्क तीस रुपए की दर से बेचा जा रहा था, जबकि इसका अधिकतम मूल्य आठ रुपए निर्धारित है। तीनों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग ने सभी औषधि व जनरल स्टोर विक्रेताओं को कालाबाजारी न करने व स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 'ख़बरमंडी' न्यूज़ ने तीन दिन पहले भी कालाबाजारी की ख़बर छापी थी जिसे पढ़कर सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने पीबीएम रोड़ स्थित दुकानों पर टीम भेजकर माल जब्त करवाया था। ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार द्वारा टू लेयर मास्क की अधिकतम कीमत आठ, थ्री लेयर की दस व दो सौ एम एल सैनेटाइजर की कीमत सौ रुपए निर्धारित की हुई है। आपसे अगर इन उत्पादों की कीमत इससे अधिक मांगी जाए तो 'ख़बरमंडी' न्यूज़ को इस नंबर 9549987499 पर बताएं, हम करेंगे आपकी मदद।
RELATED ARTICLES
24 October 2023 12:39 AM
