11 September 2020 02:42 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार जयपुर में डेंगू के रोगी मिले हैं। जिस इलाके में ये रोगी मिले हैं वहां इस पास के पचास घरों तक सर्वे किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मलेरिया पीएफ रोगी व डेंगू रोगी पाए जाने पर पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रभावित गांवों में नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा है। बता दें कि डेंगू के मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपते हैं। शर्मा ने पानी के टैंकों में एम एल ओ डलवाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं तालाबों में गम्बूशिया मछलियां भी डालने को कहा गया है। हालांकि कोरोना के बीच मलेरिया व डेंगू कितना प्रभावित करेंगे ये अभी कहा नहीं जा सकता। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में इस बार बारिश भी कम हुई, ऐसे में यहां डेंगू का खतरा उस लिहाज से कम है, लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में डेंगू ने दस्तक दे दी है। ऐसे में इसको फैलाने में बिन बरसात का पानी भी काफी हो सकता है। प्रशासन को समय रहते सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने की जरूरत है। बता दें कि सफाई व्यवस्था के लिहाज से बीकानेर की स्थिति बहुत खराब देखी गई है।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				02 November 2020 02:33 PM
          
 
          