28 October 2021 08:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बीकानेर पहुंचेंगे। वे प्रशासन शहरों के संग अभियान के निरीक्षण हेतु श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लखासर पहुंचेंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार गहलोत 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। सुबह 11:15 बजे लखासर पहुंचकर प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 12 बजे लखासर से चुरू, बीदासर के छोटी कातर के लिए रवाना होंगे। सवा बारह बजे छोटी कातर में चल रहे शिविर का निरीक्षण करेंगे। यहां से एक बजे रवाना होकर डेढ़ बजे सीकर, फतेहपुर के गारिंडा पहुंचेंगे। यहां भी शिविर का निरीक्षण करेंगे। गारिंडा से सवा दो बजे रवाना होकर पौने बजे जयपुर, शाहपुरा के करौरी में चल रहे शिविर का अवलोकन करेंगे। यहां साढ़े तीन बजे रवाना होकर चार बजे जयपुर पहुंच जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को साढ़े पांच घंटों में जयपुर सहित चार जिलों के कुल चार शिविरों का निरीक्षण करेंगे। सभी शिविर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर होंगे।
गुरूवार देर शाम बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता व एसपी योगेश यादव ने लखासर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसी तरह चुरू प्रशासन छोटी कातर में तथा सीकर प्रशासन गारिंडा में मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां कर रहा है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM
27 March 2020 02:03 PM