02 December 2022 10:01 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा रोड़ जैन कॉलेज चौराहे पर स्कूली बच्चों से भरी मैजिक व स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना कुछ देर पहले हुई है। दुर्घटना में मैजिक चालक घायल हो गया। बच्चों के भी मामूली चोटें हो सकती है।
गंगाशहर थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि स्कॉर्पियो गोगागेट की तरफ से आई थी व भीनासर की ओर जा रही थी। वहीं मैजिक हंसा गेस्ट की तरफ से आई थी व पांच नंबर रोड़ की ओर जाने के लिए घूम रही थी। इसी दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। मैजिक चालक के 7 टांके आए हैं। स्कॉर्पियो रिड़मलसर के शौकत अली की है। दुर्घटना के समय चालक उस्मान उसे चला रहा था। स्कॉर्पियो पुलिस थाने ले आई है। चालक भी थाने में ही था। मैजिक पांच नंबर रोड़ स्थित सेठ हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन की थी। स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार बच्चे सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं लगी है।
वहीं आमजन का कहना है कि भिड़ंत तेज थी। स्कॉर्पियो के एयर बैग खुल गए थे। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से रोड़वेज बस भी क्रॉस हुई थी।
RELATED ARTICLES
28 March 2020 02:59 PM
