22 January 2022 09:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एसपी योगेश यादव के आदेश की पालना में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शित करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामले में श्रीडूंगरगढ़ के तीन युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर पाबंद किया गया। आरोपी युवकों की पहचान मोमासर बास निवासी 20 वर्षीय आशीष पुत्र महेन्द्र सोनी, 20 वर्षीय अशोक पुत्र पूरण मल स्वामी व कालूबास निवासी 22 वर्षीय कमल पुत्र राजकुमार माली के रूप में हुई है। तीनों युवकों ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाई थी। वेदपाल की नजर पड़ी तो तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वेदपाल ने कहा कि एसपी योगेश यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखी जा रही है। पकड़े गए युवाओं का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने शौक़ में ही फोटो अपलोड कर रखी थी। ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज ना करके निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। अगर अब किसी की सोशल साइट्स पर इस तरह का फोटो मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने से आमजन में भय व्याप्त होता है। ऐसा करना कानूनन अपराध है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
12 March 2020 08:38 PM
