23 September 2020 08:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 24 सितंबर गुरूवार को बीकानेर के कुछ इलाकों में चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी। विभागीय जानकारी के अनुसार इस सुबह सात से ग्यारह बजे तक बिजली काटी जाएगी। कटौती का प्रभाव वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस, द्वारकापुरी, तिलक नगर के कुछ क्षेत्र, फीडर नंबर 1, हॉर्स फार्म, केमल फॉर्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढ़ाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्या कुंज, कल्ला जी की फैक्ट्री, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचा बाई अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 6,7,8,1,2, चुनगरान मोहल्ला व ब्रह्मपुरी चौक आदि क्षेत्रों में रहेगा। यह कटौती विद्युत उपकरणों के रख रखाव हेतु की जाएगी।
RELATED ARTICLES
27 June 2020 12:22 PM
