24 June 2020 07:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चार के बाद दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अभी आई रिपोर्ट्स में कोतवाली थाना के सिंगियों के चौक का 49 वर्षीय पुरुष है। यह पूर्व में श्रीराम कटले से आए दो पॉजिटिव का दोस्त है। वहीं उदासर फांटा निवासी 45 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव है। इस परिवार के पांच लोग फरीदाबाद से आए थे, जिनमें से चार नेगेटिव आ गये। वहीं एक पॉजिटिव निकला। उदासर निवासी मूलत: जेल रोड़ का है।
RELATED ARTICLES