01 February 2021 11:26 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नाबालिग का अपहरण कर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को नयाशहर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी बबलु पुत्र मदनलाल नायक संगरिया के 6 बीजेडी ढ़ाबा का रहने वाला है। 20 दिसंबर 2020 को बीकानेर निवासी नाबालिग स्कूल के लिए घर से निकली थी। लेकिन वापिस घर नहीं लौटी। शिकायत मिलने पर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने अपहरण की धारा 363 व 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल को सौंपी। चारण के नेतृत्व में पिंकी ने जांच करते हुए नाबालिग को ट्रेस आउट कर हरियाणा से दस्तयाब कर लिया। वहीं आज दूसरे दिन आरोपी भी हत्थे चढ़ गया। पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। आरोपी ने बालिका से दुष्कर्म किया व प्रेगनेंट भी है।
उल्लेखनीय है कि नाबालिग को उसकी रजामंदी होने पर भी भगा ले जाना, विवाह रचाना अथवा शारीरिक संबंध बनाना कानूनन गंभीर अपराध है।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
27 September 2020 08:56 PM
