08 June 2022 08:57 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तेरापंथ के एकादशम आचार्य श्री महाश्रमण लगातार गंगाशहर की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आचार्य श्री आज भामटसर से रासीसर गांव पधारे। जहां प्रवचन से जन जन को प्रेरणा दी। भामटसर से रासीसर की पदयात्रा में आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के सदस्यों ने भी सेवा लाभ लिया।

रास्ते की सेवा में प्रतिष्ठान महामंत्री हंसराज डागा, ट्रस्टी किशन बैद, जतनलाल दूगड़, भैरूं दान सेठिया, दीपक आंचलिया, विमल सिंह चोरड़िया, विनोद भंसाली, करणीदान रांका, मनोज सेठिया, मनीष बाफना, राजेंद्र पारख, पुखराज दूगड़, राकेश चोरड़िया, शारदा देवी डागा आदि सहभागी बने। इस दौरान आचार्य श्री ने प्रतिष्ठान के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर गंगाशहर का सेठ भैरूं दान ईश्वरचंद चोपड़ा परिवार भी गाढ़वाला से निरंतर गुरु सेवा में लगा हुआ है। बता दें कि चोपड़ा परिवार सेवाभावी परिवार है, जो समय समय पर गुरु सेवा में अपनी भागीदारी निभाता रहता है। वहीं प्रतिष्ठान की ओर से मार्ग सेवा भी अच्छे से चल रही है। संजय चोरड़िया व प्रदीप लालाणी के नेतृत्व में चल रही सेवा में गंगाशहर वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

बता दें कि आचार्य श्री महाश्रमण के गंगाशहर प्रवास का मुख्य कार्यक्रम 17 जून को शक्ति पीठ(आचार्य तुलसी समाधि स्थल) पर आयोजित होगा। इस दिन आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि है। आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि पर पहली बार वर्तमान आचार्य शक्ति पीठ पर बिराजेंगे। ऐसे में 17 जून लेकर पूरे गंगाशहर सहित देश विदेश में फैले तेरापंथ समाज में दोहरा उत्साह है। गुरूवार को आचार्य श्री महाश्रमण का देशनोक में प्रवेश होगा। जैसे जैसे गुरुदेव गंगाशहर की ओर बढ़ रहे हैं गंगाशहर वासियों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
07 March 2020 08:42 PM
