07 October 2021 08:21 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में युवक के डूबने की ख़बर है। मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र की 558 आरडी नहर का है। थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि शाम चार बजे युवक के डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर एएसआई श्रीराम मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। युवक की पहचान 20 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र गज्जेसिंह बताई जा रही है। वह पुल के पीछे से नहर में चला गया था।
ख़बर लिखने तक युवक नहीं मिला था। पुलिस के अनुसार उसके बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
RELATED ARTICLES
28 March 2020 02:59 PM
