09 September 2022 11:58 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर देश के अलग अलग कोनों में बैठे ठग गैंग आए दिन लोगों को चपत लगा रहे हैं। बदनामी के डर से ब्लैकमेल हो रहे हजारों लोग तो ऐसे भी हैं जो अंदर ही अंदर बर्बाद हो जाते हैं मगर पुलिस तक नहीं पहुंचते। बीकानेर के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ भी अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर करीब साढ़े तेरह लाख रूपए की ठगी हुई है। बदमाश ठगों ने यूट्यूब, साईबर क्राइम ब्रांच, जिला कलेक्टर, मीडिया व जज के नाम से भी लाखों रूपए लिए हैं। ब्लैकमेलिंग का शिकार 63 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी काफी तनाव में हैं। थकहारकर अब उसने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाने के एच एम रोहिताश भारी ने मामले की पुष्टि की है।
ये है पूरा मामला: परिवादी के अनुसार हाल ही में उसके पास 8486440889 नंबर से वाट्सएप कॉल आया था। कॉलर ने अपना नाम जयपुर निवासी पूजा बताया। बातों में उलझाकर वीडियो कॉल किया, दूसरी तरफ अश्लील वीडियो चलाकर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया गया। यहीं से ब्लैकमेलिंग की शुरुआत हो गई।
आरोपी युवती ने परिवादी से फर्जी अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर 25 हजार रूपए मांगे। पैसे ना देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकियां शुरू हुई।8513047305 नंबर पर पैसे डलवाने को कहा गया। परिवादी ने बदनामी के डर से पहले 1000 व दूसरी बार 999 रूपए अकाउंट पे कर दिए। लेकिन ब्लैकमेलर यहीं नहीं रुके। अगले ही दिन 7576898423 नंबर से वाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम एस एन श्रीवास्तव बताया। कहा कि वह दिल्ली साईबर क्राइम ब्रांच का ऑफिसर है। कहा कि यूट्यूब पर आपका अश्लील वीडियो अपलोड होने जा रहे है। मगर हमारी आज्ञा के बिना यूट्यूब यह वीडियो अपलोड नहीं कर सकता। जिस लड़की ने वीडियो बनाया है, वह बहुत बड़ी फ्रॉड है। उसे हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। साथ ही चार घंटे में परिवादी को भी गिरफ्तार कर लेने की कानूनी धमकी दी। कहा कि बचना है तो यूट्यूब वाले से बात कर लो। आरोपी ने 9144778161 नंबर पर बात करने को कहा। इस नंबर पर वीडियो अपलोडिंग रोकने के लिए पैसे मांगे गए। फर्जी यूट्यूब हेल्पलाइन के संजय सिंह ने अलग अलग मदों में कुल 2 लाख 79 हजार 500 रूपए की ठगी की। ठगी की कहानी यहीं नहीं रुकी। लालची कथित एस एन श्रीवास्तव ने इस बार कहा कि आपकी फाइल दिल्ली साईबर ब्रांच को मेल की गई थी। एक व्यक्ति से बात करवाई। कहा कि यह डीसी है। कथित डीसी ने ढ़ाई लाख रूपए की मांग की। परिवादी ने प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर से ढ़ाई लाख भी आरोपियों के कहे अनुसार उनके अकाउंट में डलवा दिए। अगले दिन फिर से श्रीवास्तव का फोन आया। कहा कि वे लोग फ्रॉड लड़की को गिरफ्तार करने गए थे। लेकिन उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बाकायदा आत्महत्या के फोटो भेजे गए। कहा कि अब लड़की के घरवालों को मुआवजा देना पड़ेगा। मीडिया वाले भी डीसी साहब के पास बैठे हैं। वे भी पैसे की डिमांड कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह यहां से निकालना होगा। कहा कि मीडिया वालों ने आठ लाख मांगे हैं। मगर हमने यूट्यूब वाले ढ़ाई लाख कम करवा दिए हैं। लेकिन साढ़े पांच लाख रुपए देने पड़ेंगे। टेंशनग्रस्त परिवादी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। बदनामी से बचने के लिए मोहलत मांगी और साढ़े पांच लाख भी जमा करवा दिए। इसके बाद भी ठग रुका नहीं। अबकी बार उसने एफ आर पर साइन करवाने के लिए जज साहब द्वारा पैसे मांगने की बात कही। ठग ने कहा कि जज साहब ने तीन लाख रूपए मांगे थे मगर उसने बमुश्किल ढ़ाई लाख में बात तय की है। परिवादी ने रिश्तेदारों से उधारी लेकर ढ़ाई लाख रूपए भी ठग के कहे अनुसार कथित जज साहब के अकाउंट में डलवा दिए।
परिवादी ने अब तक 13 लाख 29 हजार 600 रूपए ठगों के अलग अलग अकाउंट में जमा करवा दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अश्लील वीडियो के नाम पर ठगी करने वाले कई तरह के गैंग सक्रिय हैं। उपरोक्त तरीके की ठगी का शिकार बीकानेर के कई लोग हो चुके हैं। इस तरीके में अफसर की भूमिका में आने वाले ठग का नाम अक्सर एस एन श्रीवास्तव होता है। इस नाम से पहले भी ठगी की जा चुकी है।
वहीं दूसरी ओर बहुत सारे केस ऐसे भी सामने आए हैं। जिनमें वास्त्विक लड़कियां ही नग्न वीडियो कॉल करती है। इस नग्न वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर देती है, बाद में ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है। बीकानेर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की ठग गैंग के शिकार होने वाले अधिकतर पीड़ित व्यक्ति वो ही हैं जो अवैध रिश्तों में रूचि रखते हैं। यहां तक कि 70 साल के वृद्ध भी इन ठग लड़कियों के शिकार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार कई सरकारी कर्मचारी भी ऐसी ठगी का शिकार बन चुके हैं।
जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के अनुसार उनके थाने में हर दूसरे दिन इस तरह की ठगी का मामला आता है। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के गैंग से दूर रहें। अज्ञात नंबरों व व्यक्तियों के साथ वीडियो कॉल ना करें। वहीं अश्लील वीडियो कॉल से हमेशा बचें। इस तरह की गलतियां आपकी बर्बादी का कारण बन सकती है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM