25 November 2022 12:02 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जिले में बड़ी डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई मय पुलिस टीम ने धर दबोचा है। विकास विश्नोई के अनुसार एक आरोपी पंजाब, चार श्रीगंगानगर व एक खाजूवाला का है। आरोपियों की पहचान 28 केवाईडी खाजूवाला निवासी 18 वर्षीय मुकेश पुत्र केशराराम, खयो वाली ढ़ाब, बोदीवाला थाना क्षेत्र, फाजिल्का, पंजाब निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र दिलीप कुमार, गणेशगढ़, चूनावढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र सतपाल, गणेशगढ़ निवासी 40 वर्षीय जयसिंह पुत्र भादराराम, भागसर, लालगढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 27 वर्षीय मंगलाराम पुत्र मनोहरलाल व भागसर निवासी 31 वर्षीय महेंद्र पुत्र मनोहर लाल के रूप में हुई है।
आरोपी पूगल की एसबीआई बैंक में डाका डालने की फिराक में थे। दौराने गश्त आरोपी संदिग्ध दिखे तो पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में डकैती की योजना का खुलासा हुआ है। इससे पहले वे खाजूवाला गए थे, जहां बैंक लूटने के लिए रैकी की मगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक होने की वजह से बात नहीं बनी। यहां वे पूगल के बाद गणेशगढ़ में भी डकैती की योजना बना रहे थे।
आरोपियों के पास एक अवैध हथियार, बेसबॉल डंडे, कटर, सरिये, पेचकस, लाल मिर्च पाउडर तथा नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई थी। गाड़ी में अवैध शराब भी मिली है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं। कार्रवाई एसपी योगेश यादव के निर्देशन में की गई है।

RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
           
 
          