25 January 2022 11:36 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार को ठंडी पड़ी जांच से सोमवार को ठंडा पड़ा कोरोना फिर उफान पर है। मंगलवार की पहली ही रिपोर्ट में 154 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि दूसरी रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी आए अधिकतर पॉजिटिव नगरीय क्षेत्र की कॉलोनियों से हैं। वहीं कुछ ग्रामीण हल्कों के भी है। पिछले कई दिनों से परकोटे के भीतरी शहर से पॉजिटिव मामले कम उजागर हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगरीय क्षेत्र में जांच करवाने वाले अधिकतर लोग चारों तरफ फैली कॉलोनियों व उपनगर गंगाशहर के हैं। ऐसे में वहीं से अधिक पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। जांच कम करवाने की एक वजह कोरोना का सामान्य होना भी है। ऐसे में लोग इसे वायरल की तरह ले रहे हैं। बहरहाल, कॉलोनियों के लोग अधिक जागरुक भी दिख रहे हैं।
बता दें कि अभी भी सावधानी रखने की पूरी जरूरत है। कोरोना कब क्या रूप ले ले, यह कहा नहीं जा सकता। अगर हम सावधान रहें तो कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी। देखें सूची
RELATED ARTICLES