23 July 2022 11:39 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस के प्रोएक्टिव एक्शन ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) को नकलची बंदरों से बचा लिया है। बीती रात डीएसटी के इनपुट पर जेएनवीसी पुलिस ने नकल करवाने की योजना बना रहे दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी योगेश यादव के निर्देशों पर एएसपी अमित कुमार के सुपरविजन में डीएसटी व पुलिस रीट परीक्षा में नकल रोकने हेतु लगी हुई थी। बीती रात डीएसटी के दीपक यादव के इनपुट पर काम करते हुए डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस ने खतूरिया कॉलोनी के पीछे 80 फीट रोड़ से दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मिठड़िया बज्जू निवासी दिनेश पुत्र हरिराम कुमावत व बीछवाल निवासी प्रदीप पुत्र रामसहाय चौधरी के रूप में हुई। आरोपियों से नकल के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दोनों से पूछताछ चल रही है। दोनों का लिंक तुलछाराम कालेर अथवा पौरव कालेर से होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि पूर्व में रीट व पटवारी परीक्षाओं में इन्हीं दो गैंग ने अलग अलग व संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर नकल करवाई। ये दोनों पुलिस के चंगुल में भी फंसते हैं मगर हर बार जमानत पर बाहर आकर फिर से नकल करवाने का कार्य शुरू कर देते हैं।
उल्लेखनीय है कि रीट को नकलची बंदरों की नजर से बचाने वाली टीमों का एएसपी अमित कुमार के सुपरविजन वाली टीमों का नेतृत्व डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा व जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई ने किया। जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज यादव, एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, हैड कांस्टेबल कानदान, कांस्टेबल वासुदेव सहित डीएसटी व थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM