02 August 2021 12:11 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की अलसुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान नापासर निवासी 26 वर्षीय विरेन्द्र पांडिया बताई जा रही है। नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर के अनुसार बीती रात 11 बजे नापासर चुंगी नाके पर पांडिया की कार नीम के पेड़ से जा टकराई थी। दुर्घटना में पांडिया व उसका साथी रामस्वरूप माली घायल हो गए। घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां आज सुबह साढ़े चार बजे दौराने इलाज पांडिया ने दम तोड़ दिया। वहीं रामस्वरूप अभी भी भर्ती है, हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 
जगदीश प्रसाद के अनुसार चुंगी नाके में दो सड़कों का घुमाव है। जहां गति तेज होने पर दुर्घटना का खतरा रहता है। अनुमान है कि तेज गति की वजह से कार पूरी घूमी नहीं और पेड़ से टकरा गई हो।
बताया जा रहा है कि मृतक विरेन्द्र की नापासर के कटलेट में ज्वैलरी की दुकान है।

RELATED ARTICLES
 
        				08 October 2020 09:09 PM
 
           
 
          