18 February 2021 12:01 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देखें वीडियो- भीड़भाड़ वाले बाजारों में चल रहे दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट ना पहनने पर भारी-भरकम चालान काटने में कोताही ना बरतने वाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस हाइवे पर खुलेआम खेले जाने वाले मौत के खेल को देखकर भी अनदेखा कर रही है। हाइवे पर चौबीस घंटे लापरवाही भरी धुंआधार स्पीड में वाहन आमजन को अपनी चपेट में ले रहे हैं। ओवरलोड वाहन हर वक्त छोटे वाहनों के लिए खतरा बने हुए हैं। आज रात जब ख़बरमंडी न्यूज़ के प्रतिनिधि पूगल रोड़ की तरफ से लौट रहे थे तो ऐसा ही जानलेवा नजारा दिखा। पूगल पुलिया के चैक पोस्ट को क्रॉस कर तीन ओवरलोडेड ट्रक पूगल रोड़ पर आगे बढ़ गए। हमारे प्रतिनिधियों ने तीनों ट्रकों को फॉलो कर वीडियो बनाया ताकि आमजन सिस्टम की बदहाली से वाकिफ हो सके। पूगल फांटे से ट्रक डूडी पेट्रोल पंप की तरफ घूम गए। यहां भी चैक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे। ओवरलोडेड ट्रक बिना किसी दखल के निकल गये। ट्रैफिक पुलिस गप्पे लड़ाती रही। जबकि इस तरह के ओवरलोडेड ट्रक पूरी तरह से जानलेवा हैं। अगर यह किसी तरह पलट जाए तो पास चल रहे वाहन चालकों को पपड़ी में बदल सकते हैं। पहले भी इस तरह के हादसे देखें गए हैं। इन ट्रकों में बोरियां लदी थी। संभवतया ये बोरियां अनाज की रही होंगी। अवैध बजरी, अनाज, फल-सब्जी आदि के ओवरलोड ट्रक व अन्य वाहन प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं। ऐसा ही हाल जयपुर रोड़, गंगानगर रोड़, नोखा रोड़ का भी है। यहां तक रात के समय सड़कों पर सरियों से भरी गाड़ियां भी धड़ल्ले से ओवर स्पीड में गुजरती है। शहर के चारों की तरफ की सड़कों पर हो रही इस जानलेवा लापरवाही पर आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विशेष ध्यान ही नहीं दे रही। जबकि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ही ओवरस्पीड व ओवरलोडिंग है। धीरे धीरे सुरक्षित तरीके से चल रहे वाहन महज हेलमेट की वजह से आए दिन पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की रडार में आ रहे हैं। जबकि केईएम रोड़, स्टेशन रोड़ जैसे भरे बाजारों में हेलमेट परेशानी का सबब बनता है। वजह, बीकानेर में लापरवाही से वाहन चलाने वालों की भरमार है, ऐसे में हेलमेट पहनने के बाद गर्दन भी ना घुमाई जाए तो लापरवाहों से कैसे सावधान रहा जाए। वास्तविकता यह है कि ट्रैफिक पुलिस अगर चारों तरफ के मुख्य मार्गों व हाइवे पर ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग आदि के खिलाफ चालान करने लग जाए तो चालान के टारगेट पूरे होने के साथ साथ आमजन भी सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह पाएगा। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM