25 July 2020 02:04 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंदगी की समस्या से बीकानेर जिले को वर्षों की मांग के बावजूद निजात नहीं मिल पाई है। आलम यह है कि टोल रोड के किनारों पर भी यह समस्या बनी रहती है। श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाले एन एच 11 पर तो यह स्थिति और भी भयानक है। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां यह समस्या नगरपालिका के सामने से शुरू होती है जो कॉलेज तक अपना रास्ता तय करती है। घरों से निकलने वाले पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में यह पानी सड़क किनारे लगी दुकानों सहित राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन जाता है। हाइवे के किनारे किसी को बस के इंतज़ार में भी खड़ा होना हो तो मुमकिन नहीं होता। आमजन का कहना है कि यह गंदा पानी परेशानी के साथ साथ अच्छी खासी बनी रोड़ का सौन्दर्य भी खत्म करता है। सवाल यह उठता है कि जब नगरपालिका के समक्ष ही गंदगी रहती हो तो शहर अथवा गांव सिस्टम से क्या उम्मीद रखे। देखें वीडियो


" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
28 October 2022 11:16 AM
