15 September 2021 03:08 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रिश्वतखोरी के एक मामले में सत्यापन के बाद ट्रैप होने से बचे एएसआई व दलाल के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला श्रीगंगानगर एसीबी से जुड़ा है। हनुमानगढ़ के नोहर की फेफाना चौकी के तत्कालीन प्रभारी एएसआई राजूराम व दलाल संजय मेघवाल के खिलाफ एसीबी श्रीगंगानगर उप अधीक्षक भूपेंद्र कुमार सोनी के पास शिकायत आई थी। एसपी गगनदीप सिंगला के अनुसार फेफाना निवासी राजेंद्र कुमार के पुत्र प्रीतम के साथ मारपीट हुई थी। प्रीतम के हाथ पैर तोड़ दिए गए थे। घटना पर नोहर थाने में आरोपी मोहनदान चारण, संदीप व रोहिताश आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की जांच फेफाना चौकी प्रभारी राजूराम को दी गई। राजूराम ने आरोपियों की गिरफ्तारी व चालान करने के लिए 10 हजार रूपए रिश्वत राशि मांगी थी। एसीबी ने रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया। सत्यापित होने के बाद ट्रैप की कार्रवाई आयोजित की गई। ट्रैप की कार्रवाई के दौरान राजूराम ने स्वयं रिश्वत राशि ना लेकर संजय को देने के लिए कहा। जब परिवादी ने संजय को फोन लगाया तो उसने कहा कि वह बाहर है। इस बीच आरोपियों को ट्रैप की भनक लग गई। भनक लगते ही संजय दलाल फरार हो गया।
कार्रवाई असफल होने पर सत्यापन के आधार पर अग्रिम जांच की गई। जांच में प्रथमदृष्टया दोनों आरोपी दोषी पाए गए। जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है।
RELATED ARTICLES
28 August 2024 05:29 PM
