28 December 2021 11:48 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (रोशन बाफना की रिपोर्ट) गंगाशहर की पांच नंबर रोड़ पर कभी भी पशु अथवा इंसान करंट की चपेट में आ सकता है। सिस्टम की लापरवाही की वजह से यहां से गुजरने वाला हर राहगीर खतरे में है।
मामला इस रोड़ के डिवाइडर पर बिछी इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा है। यहां लगी हाई मास्क लाइटों की वायरिंग डिवाइडर पर बिछी है। इस वायरिंग की कोटिंग कट-फट चुकी है। अंदर के वायर भी कट चुके हैं। ऐसे में करंट प्रवाहित करने वाला वायर जमीन के संपर्क में आ गया है। यहां लंबे चौड़े क्षेत्र में ये वायर करंट पैदा कर सकते हैं। इस वक्त ओस व बारिश की वजह से जमीन गीली हो जाती है, ऐसे में डिवाइडर क्रॉस कर एक तरफ़ से दूसरी तरफ जाने वाले लोगों सहित गाय, सांड, कुत्ते हर वक्त खतरे में हैं। पशु तो इस डिवाइडर पर बैठे भी नजर आते हैं। बारिश व कोहरे के कारण करंट सड़क तक भी फैल सकता है। ऐसे में सड़क से गुजर रहे वाहन चालक भी करंट की चपेट में आ सकते हैं।
सवाल यह है कि आखिर हमारा सिस्टम इतना लापरवाह क्यूं है? ये हालात जानलेवा है, अगर करंट की वजह से किसी की जान गई, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? सिस्टम को चाहिए कि तुरंत इस लाइन को दुरुस्त करे। देखें खतरे की तस्वीरें
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM