20 March 2020 02:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संदिग्ध मुबारक खान लापता हो गया है। पीबीएम की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई बताई जा रही है। गुरूवार शाम को चुरू निवासी मुबारक खान पुत्र हारुन अली , उम्र 20 पीबीएम पहुंचा था। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई है लेकिन पूरी जानकारी न होने की वजह मुबारक अभी तक नहीं मिला है। पीबीएम इससे पहले भी ऐसी लापरवाही कर चुका है। मरीज़ या संंदिग्ध का नाम, पूरा पता, फोन नंबर आदि जानकारी अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए, लेकिन कोरोना की वजह से बिगड़े हालातों के बावजूद संदिग्ध की पूरी जानकारी नहीं ली। इतने बड़े चुरू में बिना किसी विशिष्ट क्षेत्र, तहसील आदि की जानकारी के इमरजेंसी में किसी को तलाश करना मुश्किल हो गया है। उल्लेखनीय है कोरोना को लेकर जहां सीएमएचओ से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी सावधानी बरत रहे हैं वहीं पीबीएम हमेशा की तरह लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहा।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
18 January 2023 01:48 PM
