03 February 2025 11:05 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के लिए फिर से बड़े गौरव की ख़बर है। बीकानेर के बेटे जागृत बिन्नाणी व वंश शर्मा ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में अपना लोहा मनवा लिया है। बैडमिंटन खिलाड़ी 17 वर्षीय जागृत बिन्नाणी व वंश शर्मा ने देहरादून में चल रहे मैच में कांस्य पदक हासिल किया है। दोनों खिलाड़ी राजस्थान की टीम में थे। बता दें कि यह राष्ट्रीय खेल नेशनल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित होते हैं। इसमें सभी तरह के खेल होते हैं। यह देश की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है।
इसमें पूर्व में चयनित 6 जोनल टीमों का आपसी मुकाबला हुआ। इसमें दो युगल व तीन एकल खेल हुए। राजस्थान ने छत्तीसगढ़ व अरुणाचल प्रदेश को हराया। सेमीफाइनल में राजस्थान का मुकाबला उत्तराखंड से हुआ। जागृत ने कांटे की टक्कर दी। 20-20 पर गेम बराबर हो गया। इसके बाद पहले दो पॉइंट हासिल करने की वजह से उत्तराखंड विजयी हुआ। यह पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि पूर्व में हुए जोनल गेम्स में राजस्थान नॉर्थ जोन की विजेता रही। इतिहास में पहली बार राजस्थान जोनल गेम्स में विजेता रही। उस समय बीकानेर के जागृत ने तीसरा व वंश ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि की वजह से स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा दोनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेम्स के लिए जाने वाली राजस्थान की टीम में किया। वहीं बीकानेर के इन खिलाड़ियों ने राजस्थान को एक नये इतिहास का ताज पहनवा दिया है। ख़ास बात यह है कि बीकानेर का जागृत टीम में सबसे छोटा खिलाड़ी था। जागृत के पिता डॉ अभिषेक व माता डॉ स्वाति बिन्नाणी पेशे से चिकित्सक हैं। डॉ अभिषेक कहते हैं कि जागृत उनके परिवार का पहला सदस्य है जो खेल की दुनिया में बड़ा मुकाम पाना चाहता है।
RELATED ARTICLES