03 December 2024 07:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/श्रीगंगानगर। पंजाब द्वारा राजस्थान के श्रीगंगानगर से लेकर बीकानेर तक के भू-भाग को वर्षों से दी जा रही काले पानी की सज़ा से मुक्ति दिलाने के लिए एक साधु ने अनशन शुरू किया है। महापंचायती निर्माणी अखाड़े के चंद्र गिरी महाराज 1 दिसंबर से श्रीगंगानगर में अनशन पर बैठे हैं। बाबा द्वारा जिले को काले पानी से मुक्ति दिलाने की मांग की जा रही है।
दरअसल, पंजाब से हमारी नहरों में कई वर्षों से काला पानी आ रहा है। बताया जाता है कि वहां स्थित चीनी की फैक्ट्रियां खतरनाक कैमिकल युक्त रायायनिक अपशिष्ट नहरों में डाल देती है, जो सीधे हमारी ओर आ जाता है। सीजन के वक्त यह समस्या बेहद विकराल रूप ले लेती है।
श्रीगंगानगर जिला इस काले पानी की समस्या से सबसे अधिक पीड़ित हैं। बीकानेर भी इसका दुष्प्रभाव भुगत रहा है।हालांकि बीकानेर तक पहुंचते पहुंचते यह पानी दिखते तौर पर काफी साफ हो जाता है लेकिन फिर भी पानी काफी खराब आता है।
इस मुद्दे पर पहले भी आंदोलन हुए लेकिन सरकारों ने अधिक रूचि नहीं जताई। जबकि इस जहरीले काले पानी की वजह से श्रीगंगानगर, बीकानेर आदि जिलों में काफी बीमारियां फैल रही है। बाबा का दावा है कि इसकी वजह से कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं। श्रीगंगानगर निवासियों के लिए यह काला पानी बहुत बड़ी समस्या है। इसकी वजह से आंखों में जलन व चर्म रोग खूब होते हैं। पेट में भी समस्याएं हो रही है।
बाबा ने कहा है कि वे तब तक अनशन करेंगे जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राहुल कुमार ने बाबा के आंदोलन को समर्थन दिया है। सामाजिक संगठन भी जुड़ रहे हैं। अब देखना यह है कि सरकार इस समस्या का स्थाई समाधान कर पाती है या नहीं।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM
23 March 2021 11:42 AM