12 October 2021 05:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डेंगू के प्रकोप से मची अफरा-तफरी से निपटने के लिए पीबीएम ने ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा सुझाए गए समाधान पर मुहर लगा दी है। ख़बरमंडी की ख़बर के बाद 400 बेड वाले एमसीएच को अस्थाई डेंगू स्पेशलिटी में बदल दिया गया है। पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने बताया कि दोपहर बाद एमसीएच में डेंगू मरीज भर्ती करने के आदेश जारी कर दिए थे। रात तक व्यवस्थाएं माकूल हो जाएंगी।
बता दें कि पीबीएम में प्रतिदिन 150-200 डेंगू पीड़ित भर्ती हो रहे हैं। सभी मेडिसिन वार्ड क्षमता से अधिक भरे जा चुके हैं। यहां तक कि 70 मरीजों की क्षमता वाले वार्डों में 120-125 मरीज़ तक भर्ती किए गए। ऐसे में एमसीएच कुछ राहत दे सकेगा।
डेंगू स्पेशलिटी के अनुसार एमसीएच में नई ड्यूटियां लगाने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। जल्द ही ड्यूटी संबंधित नई सूची भी जारी होगी।
उल्लेखनीय है कि आज 12 अक्टूबर की सुबह ख़बरमंडी न्यूज़ ने डेंगू से जुड़ी ख़बर में एमसीएच को समाधान बताया था।


RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
